होटल में घूस लेने पहुंचा था कर्मचारी, विजिलेंस की टीम ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार 

Kishanganj Crime: किशनगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला रेवेन्यू विभाग के एक कर्मचारी को होटल में घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | December 2, 2025 3:45 PM

Kishanganj Crime News: मंगलवार को किशनगंज के खगड़ा ब्लॉक ऑफिस के नजदीक एक होटल में ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने ढाई लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग (विजिलेंस) की सात सदस्यों वाली टीम ने सुबह-सुबह होटल के बाहर जाल बिछाया और उसके बाद घूस लेने वाले कर्मचारी का इंतजार किया. जैसे ही कर्मचारी ने घूस के पैसे अपने हाथों में लिया निगरानी विभाग के सदायों ने उसे घेरकर पकड़ लिया. 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, खगड़ा के रहने वाले ओवेस अंसारी अपनी जमीन का मापी करना चाह रहे थे. जमीन मापने के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान, ओवेस अंसारी से 2 लाख 50 हजार रुपए मांग रहा था. ओवेस ने इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी. निगरानी विभाग ने मामले की जांच की और इसे सही पाया.

जाल बिछा कर किया गिरफ्तार 

निगरानी विभाग ने प्रखंड कार्यालय के बगल में अभिषेक होटल में जाल बिछाया. उन्होंने ओवेस अंसारी को पैसे दिए और इनसे कहा कि राजदीप पासवान को वो यही बुला लें. फिर क्या था, ओवेस ने राजदीप को बुलाया और जैसे ही उसके हाथ में पैसे दिए आसपास खड़ी टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया. 

Also read: फंदे पर लटका मिला युवक…लेकिन कमरे से बरामद नोट ने बदल दी पूरी कहानी!

विजिलेंस DSP ने क्या कहा ? 

निगरानी विभाग के DSP विनोद कुमार ने बताया कि ओवेस अंसारी ने शिकायत किया गया था. जिसके बाद आज सात सदस्यीय टीम कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया है. वही निगरानी विभाग की टीम घूसखोर कर्मचारी को पटना ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है.