22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी ने दो नेपाली तस्करों को 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी पलसा के एसआई जीडी संदीप कुमार राठी ने दी है.
दिघलबैंक. बीती रात्रि एसएसबी ने दो नेपाली तस्करों को 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी पलसा के एसआई जीडी संदीप कुमार राठी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर ब्राउन शुगर की खेप भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर उन्होंने कोढ़ोबारी थाना को इसकी सूचना दी.थाना से एसआई अनिल कुमार सिंह व कुछ पुलिस बल एवं एसएसबी जवानों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के 138 नंबर पिलर संख्या से करीब 2.4 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग की.जहां रात्रि करीब 12:40 पर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति को शक के आधार पर जांच किया गया. तो उसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. दोनों व्यक्ति नेपाल के झापा जिला के रहने वाले हैं.गिरफ्तार तस्कर विदुर कार्की उम्र 34 वर्ष, पिता ज्ञान बहादुर कार्की, दूसरा संगम इंगम लिम्बु, पिता वीरेंद्र कुमार लिंबू,दोनों नेपाल के झापा जिला का निवासी हैं.इनके पास से नेपाली पल्सर 220 सीसी बाइक, गाड़ी नंबर प्रदेश 1- 02-056 प- 7749 वही नेपाली करेंसी 1215 रुपया बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
