अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना में दो लोग घायल

अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना में दो लोग घायल

By AWADHESH KUMAR | December 7, 2025 6:55 PM

कोचाधामन. अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना में दो लोग घायल हो गये, जिसे ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए किशनगंज भेजा गया. पहली घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव के समीप घटित हुई. एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली खंभा से टकरा गया. इसमें चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया. ट्रैक्टर चालक की पहचान पटना निवासी के रूप में की गयी है. ट्रैक्टर ट्राली में अलकतरा लदा हुआ था. बिजली खंभा टूटने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. दूसरी घटना बहादुरगंज किशनगंज सड़क पर धनपुरा के समीप घटित हुई. ई-रिक्शा व बाइक में हुई टक्कर से बाइक सवार घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया. घायल व्यक्ति बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है