155.33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ब्राउन शुगर की तस्करी नाकाम, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो गिरफ्तार.

By AWADHESH KUMAR | August 7, 2025 8:14 PM

ब्राउन शुगर की तस्करी नाकाम, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो गिरफ्तार.

दिघलबैंक भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने विफल कर दिया. बुधवार सुबह करीब तीन बजे एसएसबी की 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी एवं दिघलबैंक पुलिस ने सीमा स्तंभ संख्या 133/18 के पास कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से लगभग 100 मीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में की गयी. जिसमें 155.33 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन रैलमी एवं आई फ़ोन 13 प्रो शामिल हैं. तस्करी की जा रही ब्राउन शुगर को भारत से नेपाल ले जाने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त किए गए सामान और गिरफ्तार आरोपितों को दिघलबैंक थाना में सुपुर्द किया गया है. मामले की अग्रिम जांच एवं कानूनी प्रक्रिया जारी है. इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया. एसआई विक्रम कुमार सहित जवान साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है