नूरी बेगम हत्याकांड में दो गिरफ्तार
नूरी बेगम हत्याकांड में दो गिरफ्तार
किशनगंज. सदर प्रखंड की पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नवविवाहिता नूरी बेगम की हत्या कर शव दफनाए जाने के मामले में मृतका के ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है. हालांकि घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आरोपितों का मोबाइल डिटेल भी खंगाला जाएगा. ताकि हत्या की गुत्थी सुलझायी जा सके. घटना को लेकर पुलिस ने मृतक महिला नूरी बेगम के पिता का भी बयान दर्ज किया है. साथ ही आसपास के लोगों का भी बयान लिया जा रहा है. मालूम हो कि पतलवा गांव में नूरी बेगम का शव बुधवार को मक्के की खेत में जमीन में दफन मिला था. शव की पहचान नूरी बेगम 21 वर्ष के रूप में की गई थी. महिला की हत्या कर शव को खेत में दफनाए जाने का मामला सामने आया था. नवविवाहिता बीते 23 मार्च से अपने ससुराल से लापता थी. मृतिका के पिता ने 23 मार्च को अपनी पुत्री के गुमशुदगी का आवेदन सदर थाने में दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
