एसएसबी जवानों के साथ मारपीट व हथियार छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो आरोपित गिरफ्तार
एसएसबी के जवानों के साथ मारपीट मामले में एसएसबी के आवेदन पर सदर थाना में छह नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
छह नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज.एसएसबी के जवानों के साथ मारपीट मामले में एसएसबी के आवेदन पर सदर थाना में छह नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि बाकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों में दो शमशेर अली व साहिल अख्तर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अर्राबारी केसोझाड़ा के मोहम्मद कुरबान, बेलवा हाट के मोहम्मद रिट्टो,अर्राबारी केसोझाड़ा के मोहम्मद आजाद और बामन्डुबा के हशिबुर समेत कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इसके अलावा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है. मामले में एसएसबी के निरीक्षक (सामान्य) धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के बयान पर हत्या का प्रयास, मारपीट व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.क्या था मामला
एसएसबी 19 वीं वाहिनी किशनगंज की टीम फेक करेंसी की सूचना पर अपराधियों की पीछा कर रही थी. सोमवार को जब एसएसबी की टीम बेलवा के समीप पहुंची और टीम एक युवक को पकड़ने लगी. तभी युवक ने अपहरण किए जाने का हल्ला मचा दिया. इसके बाद मौके पर जुटी उपद्रवी तत्वों की भीड़ ने जवानों को चारों तरफ से घेरकर बंधक बना लिया था और उनके साथ मारपीट भी की थी. वहीं भीड़ में शामिल कुछ लोगो ने जवानों का हथियार भी छीन लिया था. एसएसबी जवान अपना सर्विस आई कार्ड भी दिखा रहे थे लेकिन भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी. एसएसबी 19 वीं बटालियन के जवानों पर भीड़ के हमले में पांच जवान घायल हो गए. सूचना मिलने पर एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, ठाकुरगंज व अर्राबाड़ी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी और जवानों को भीड़ से छुड़ाकर थाना ले गयी थी. उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.क्या कहा एसपी
एसपी सागर कुमार ने कहा कि एसएसबी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छह नामजद में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. बांकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भी भेजी जा रही है. मामले में जल्द ही एसएसबी के अधिकारी के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
