पहाड़कट्टा पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत भोटाथाना सतबोलिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला, महिलाओं से अभद्र व्यवहार एवं लूटपाट का आरोप लगाया गया है. पीड़ित मो अकील ने छत्तरगाछ पुलिस कैंप में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. शनिवार को दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मो ताहिर पिता मो कालू अपने पुत्रों एवं अन्य सहयोगियों के साथ अकील के घर पहुंचे. आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से हमला कर दिया. मो अकील ने बताया कि मो ताहिर ने जान मारने की नीयत से लोहे की रॉड से उनके भाई नज्जु के सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर फट गया और वह अचेत होकर गिर गया. बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें मंगलु के सिर में गंभीर चोट आई. प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि शहंशाह ने पीड़ित की भाभी मुन्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया. सभी घायलों कोे छत्तरगाछ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस कैम्प प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है व अन्य के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
