पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड में अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने सघन कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में बुधरा पंचायत के बेड़ागच्छ गांव के समीप मुख्यपथ से अवैध बालू खनन कर ला रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को आमबाड़ी घाट से बालू के उत्खनन की सूचना मिली थी. जिसपर औचक कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि खनन विभाग को बालू लदे जब्त ट्रैक्टर के सम्बंध में सूचना दी गयी है. बिहार खनिज नियमावली के तहत वाहन मालिक को अर्थदंड लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी है. उल्लेखनीय है कि पोठिया थाना की पुलिस द्वारा जनवरी माह में लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ जब्त किया गया है. उक्त वाहनों पर खनन विभाग द्वारा भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >