वाहन सावधनी से चलाए, घरवाले आपके लौटने का करते है इंतजार: थानाध्यक्ष

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार को गांधी चौक पर जागरूकता अभियान चलाया

किशनगंज सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार को गांधी चौक पर जागरूकता अभियान चलाया. अभियान एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा है. अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के के बारे में बताया गया. जिसमें मौके पर डेमो के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताया गया की जारी से असावधानी से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बिना हेलमेट या सीट बेल्ट लगाए दिखे लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए. यातायात थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि स्वयं सतर्क होकर वाहन चलाएंगे तो दुर्घटना से बचा जा सकता है. घर वाले बेसब्री से आपके लौटने का इंतजार करते हैं इसलिए वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. यातायात थानाध्यक्ष ने भी लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया. ट्रैफिक नियमों का पालन करके अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहना है. अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >