पुल नदी के ऊपर के बनाने के बदले बना खेत में, पानी में घुसकर आवागमन

देश में पुल नदी पर बनता है लेकिन किशनगंज में पुल खेत में बना दिया गया

किशनगंजदेश में पुल नदी पर बनता है लेकिन किशनगंज में पुल खेत में बना दिया गया. जबकि इस पुल को कुछ दूर पर रमजान नदी पर बनाना चाहिए था. पूरा मामला किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत का है, जहां धूमबस्ती व ढ़ेकसरा गांव के बीचों बीच रमजान नदी बहती है. नदी के पानी से लोग आज भी पैदल पार करते है और बरसात के समय दूसरे रास्ते से कई किलोमीटर घूम पर नदी पार करनी पड़ती है. कुछ साल पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर पुल का निर्माण किया गया. इस पुल के नीचे नदी या नाला बहता नजर नहीं आएगा. किसान पुल के नीचे खेतीबाड़ी करते नजर आएंगे. जमीन मालिक सोमदेव कुमार सिंह ने बताया कि यहां सड़क थी और पुल की कोई जरूरत नहीं थी. पुल तो नदी पर बनाना चाहिए था जिसे हम लोग पुल के अभाव में बड़ी मुश्किल से पार कर पाते है. वहीं स्थानीय निवासी सयिदा देवी, मेजबानी देवी ने बताया कि इस पुल का क्या काम है, जब पुल नदी पर जाकर मिलती हो तो लोग इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे. गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां पुल बना है, वहां कोई नदी या नाला नहीं बहता है. बल्कि नदी पुल से कुछ दूरी पर है, जहां खाली है.

क्या कहते है डीएम

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच करवाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >