छह मवेशी व वाहन सहित तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर मवेशी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया

कोचाधामन पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर मवेशी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से छह मवेशी बरामद किया है साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के अगुवाई में गठित पुलिस दल ने थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से बिहार नंबर की पिकअप वाहन बीआर 11जीई 9540से छह गाय बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी धड़ दबोचा है.इस बाबत थानाध्यक्ष कोचाधामन रंजय कुमार सिंह ने कहा कि मस्तान चौक में एक पिकअप वाहन से छह गाय को बरामद किया गया है साथ ही तस्कर बेलवा हाट निवासी समीम कुरैशी को गिरफ्तार कर थाने में कांड संख्या 41/26 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल दिया गया.टीम में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह धनपुरा पिकेट प्रभारी प्रदीप कुमार बीएमपी विवेक कुमार,पवन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >