जमीन पर आदिवासियों ने जमाया कब्जा, पुलिस बलों की तैनाती
ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 11 में दो एकड़ विवादित भूखंड का मामला अभी सुलझा ही नहीं था की रविवार को एक नया मामला प्रकाश में आया
ठाकुरगंज ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 11 में दो एकड़ विवादित भूखंड का मामला अभी सुलझा ही नहीं था की रविवार को एक नया मामला प्रकाश में आया. सैकड़ो की संख्या में आदिवासियों ने पारंपरिक हथियार तीर कमान व फरसा से लैश होकर जमीन पर कब्जा कर लिया. इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनात की गयी है लेकिन शाम होने तक घटनास्थल पर तनाव बरक़रार था. घटना के बाबत बताया जाता है कि पदम जैन और राजू हरिजन के बीच पिछले छह माह से जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था. वर्षो से पदम जैन के कब्जे वाली उक्त जमीन के एक हिस्से में पिछले कुछ माह से राजू हरिजन के परिवार के द्वारा घर बना लिया गया था, जिसके बाद मामला कोर्ट में चल रहा है. वही रविवार की दोपहर एक बजे अचानक सैकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने आकार राजू हरिजन के बनाये गए घर पर कब्ज़ा कर लिया. लोगों ने लगभग दो एकड़ के प्लाट पर लाल झंडा गाड़ते हुए कब्ज़ा कर लिया और घर बनाने लगे. इसके बाद राजू हरिजन के परिजनों ने आदिवासियों के विरोध में रास्ता जाम कर दिया और आगजनी की. ज्सिके बाद प्रसाशन ने पहुंच कर घंटों बाद जाम हटवाया लेकिन तब तक आदिवासियों ने खाली पड़ी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया और कहा कि अब तक बेघर वे लोग यही पर घर बनायेंगे और रहेंगे. घटना की खबर लगते ही एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद अहमद, बीडीओ अहमर अब्दाली घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने आदिवासियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. वहीं ठाकुरगंज सीओ के छुट्टी पर रहने के कारण पोठिया सीओ भी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है. एसडीपीओ मंगलेश सिंह ने बताया कि स्थिति पर पुलिस की नजर बनी हुई है. मामले की समुचित जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दिया गया है. हालांकि अब तक तो प्रशासन की पहल पर माहौल शांत हो गया है. लेकिन तनाव की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
