आदिवासी भाषाएं हैं डेंजर जोन में
शनिवार को मैदा आदिवासी टोला, पंचायत मोतिहारा तालुका प्रखंड-व जिला किशनगंज में आदिवासी अधिकार संघर्ष मोर्चा सामाजिक संगठन के बैनर तले नौ अगस्त को विश्व आदिवासी अधिकार दिवस जिला अध्यक्ष होपना सोरेन के नेतृत्व में मनाया गया
किशनगंज शनिवार को मैदा आदिवासी टोला, पंचायत मोतिहारा तालुका प्रखंड-व जिला किशनगंज में आदिवासी अधिकार संघर्ष मोर्चा सामाजिक संगठन के बैनर तले नौ अगस्त को विश्व आदिवासी अधिकार दिवस जिला अध्यक्ष होपना सोरेन के नेतृत्व में मनाया गया. राष्ट्रीय संयोजक विश्वनाथ टुडू ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा घोषित 1994 से आदिवासी अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी आदि को समझने, सहयोग करने और संवर्धन करने हेतु दुनिया भर में विभिन्न देश और आदिवासी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं. संयुक्त राष्ट्र ने 13 सितंबर 2007 को विश्व आदिवासी अधिकार घोषणा- पत्र भी जारी किया है. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 2022 से 2032 के दशक को आदिवासी भाषाओं के संरक्षण का दशक घोषित किया है. आज दुनिया भर में लगभग 7000 भाषाएं हैं जिसके लगभग 40 प्रतिशत भाषाएं विलुप्ति की कगार पर हैं और उसमें सर्वाधिक आदिवासी भाषाएं डेंजर जोन में हैं. आज दुनिया प्रकृति और पर्यावरण की खतरों से जूझने को मजबूर है. मगर आदिवासी जनजीवन को बचाने की जगह दुनिया विकास के नाम पर आदिवासियों के विनाश के लिए कटिबद्ध प्रतीत होता है. आदिवासी सोच- संस्कार, भाषा- संस्कृति, प्रकृति पूजा- सरना धर्म, संतोषी और खुशी वाली जीवन पद्धति और ईमानदारी और परिश्रमी आदि जीवन मूल्यों का भी विनाश किया जा रहा है. चलो 2025 के 9 अगस्त को नई चिंतन और ठोस जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक आदिवासी गांव- समाज में सुधार और एकता की नई संरचना का निर्माण करें और अपने एजेंडा के रूप में हासा-भाषा, जाति, धर्म, इज्जत,आबादी, रोजगार, चास- वास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को बचाने का संकल्प के सार्थक बनाया जाए. इस मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजा मरांडी, बिहार प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार किस्कू, बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष कान्तो किस्कू, दिशोम परगाना- जवाहर हेम्ब्रम, बिहार पोनोत परगाना सरकार मुर्मू, सरना धर्म विनती गुरु ठाकुर सोरेन लखीराम मरांड़ी, बदरू बेसरा, सुनील मरांडी आदि महिला व मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
