सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
समृद्ध बनाने की दिशा में एक अहम व कारगर कदम साबित होगा
बिशनपुर सुपोषित ग्राम पंचायत हेतु कोचाधामन प्रखंड के काठामाठा पंचायत में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा आयोजित ””सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान”” का आगाज करते हुए कहा कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ कुपोषण को मात देने के लिए चलाया जा रहा हैं. यह अभियान गांवों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा और भारत को पोषित और समृद्ध बनाने की दिशा में एक अहम व कारगर कदम साबित होगा वहीं मौके पर सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताया कि ””सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान”” का उद्देश्य गांवों में बच्चों और माताओं के पोषण को सुधारना और ग्रामीण इलाकों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है इस अभियान के तहत गांवों में पोषण संबंधी गतिविधियां, स्वास्थ्य जांच, और कुपोषण की समस्या पर जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं. इस अभियान हेतु बाल विकास परियोजना कोचाधामन के काठामाठा पंचायत का चयन किया गया है जिसके तहत काठामाठा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण से संबंधित ढांचे को सशक्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है जिससे पंचायत को एक स्वस्थ और समृद्ध सुपोषित पंचायत बनाने की दिशा में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों से समनव्य स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रो के विकास में कारगर कार्य किया जा रहा है इस दौरान प्रखंड समनव्यक रोहन कुमार मंडल, महिला पर्यवेक्षिका नायला तबस्सुम, पिरामल व प्रथम के प्रतिनिधि व आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
