शराब पीने के आरोप में बंगाल सीमा से तीन गिरफ्तार

शराब पीने के आरोप में बंगाल सीमा से तीन गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | January 10, 2026 8:42 PM

उत्पाद विभाग का विशेष जांच अभियान, मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर हुई कार्रवाई किशनगंज. जिले में शराब तस्करों व मद्यपान करने वालों के विरुद्ध उत्पाद विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित विभिन्न चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान शराब का सेवन करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यालय से सटे सीमावर्ती इलाकों और मद्यनिषेध चेक पोस्टों पर शनिवार को विशेष ब्रेथ एनालाइजर जांच अभियान चलाया गया. टीम बंगाल की ओर से आने वाले संदिग्धों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पकड़े गए तीन व्यक्तियों में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. शराब तस्करों के साथ-साथ पीने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. गिरफ्तार किए गए लोगों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक जांच अभियान जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है