तीन फरार वारंटी गिरफ्तार
पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
पौआखाली
पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अंकित सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए वारंटियों में मंटू उम्र-23 वर्ष पिता-अलीमुद्दीन, बल्काडुब्बा थाना-पौआखाली, गोवर्धन ऋषि पिता-बंगाली ऋषि, बालूबाड़ी रसिया एवं मो. सफीक पिता-मैनुद्दीन सा-बांसबाड़ी मालिनगांव शामिल हैं. दरअसल थानाक्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने तथा फरार चल रहे वारंटियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस गिरफ्तारी अभियान चला रहा है. पुलिस के इस गिरफ्तारी अभियान से फरार वारंटियों के बीच एक तरह से हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
