उत्क्रमित मध्य विद्यालय जन्मजय कामत में चोरी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय जन्मजय कामत में चोरी

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जन्मजय कामत में चोरी की एक घटना सामने आयी है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश मोहन झा ने शनिवार को सदर थाना में आवेदन देकर इस चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. आवेदन में बताया गया कि पांच दिसंबर को जब विद्यालय के रसोइया ने स्कूल की साफ-सफाई के लिए स्टोर रूम का दरवाजा खोला, तो उसने देखा कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद रसोइया ने अंदर जाकर देखा कि स्टोर रूम में रखी तीन आलमीराओं के ताले भी टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था. चोरी गए सामानों में विद्यालय के दो पंखे, बिजली के तार, टीएलएम किट, खेल सामग्री, क्रिकेट की सामग्री, हॉर्न का यूनिट और अन्य आवश्यक सामान शामिल थे. विद्यालय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह घटना विद्यालय में सुरक्षा की खामियों को उजागर करती है, जिससे आने वाले समय में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे समय में जब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की बात की जा रही है, ऐसे अपराधों से विद्यालयों की सुरक्षा पर सवाल उठता है. विद्यालय प्रशासन व पुलिस विभाग से लोगों की उम्मीद है कि इस चोरी की घटना का जल्द ही समाधान निकाला जायेगा व चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >