मां शारदे को दी भावभीनी विदाई

मां शारदे को दी भावभीनी विदाई

दिघलबैंक. इस बार मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया गया. क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति व उत्साह के साथ मां सरस्वती को भावभीनी विदाई दी गयी. प्रखंड के गन्धर्वडांगा क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा के साथ मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया गया. ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों व जयघोष के बीच निकली शोभायात्रा ने पूरे इलाके को भक्तिमय बना दिया. श्रद्धालुओं ने नमन आंखों से विदाई व अगले वर्ष तू जल्दी आना जैसे गाने के साथ मां को नम आंखों से विदा किया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां, बच्चे व ग्रामीण शामिल हुए. पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन व सौहार्द का माहौल बना रहा. विसर्जन स्थल पर श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पूजा को सफल बनाने में अभिनंदन झा, पवन भगत, दीपक भगत, मनीष ठाकुर, रितिक ठाकुर, आशीष भगत व अभिषेक झा सहित अन्य युवाओं एवं समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >