दिघलबैंक. इस बार मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया गया. क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति व उत्साह के साथ मां सरस्वती को भावभीनी विदाई दी गयी. प्रखंड के गन्धर्वडांगा क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा के साथ मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया गया. ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों व जयघोष के बीच निकली शोभायात्रा ने पूरे इलाके को भक्तिमय बना दिया. श्रद्धालुओं ने नमन आंखों से विदाई व अगले वर्ष तू जल्दी आना जैसे गाने के साथ मां को नम आंखों से विदा किया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां, बच्चे व ग्रामीण शामिल हुए. पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन व सौहार्द का माहौल बना रहा. विसर्जन स्थल पर श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पूजा को सफल बनाने में अभिनंदन झा, पवन भगत, दीपक भगत, मनीष ठाकुर, रितिक ठाकुर, आशीष भगत व अभिषेक झा सहित अन्य युवाओं एवं समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
