गणतंत्र दिवस पर आन-बान व शान से लहरायेगा तिरंगा, तैयारियां पूरी

गणतंत्र दिवस पर आन-बान व शान से लहरायेगा तिरंगा, तैयारियां पूरी

खगड़ा स्टेडियम में डीएम विशाल राज करेंगे झंडोत्तोलन, भव्य परेड व झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र

किशनगंज.सीमावर्ती जिले किशनगंज में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर साज-सज्जा तक के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम शहर के खगड़ा स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां जिलाधिकारी विशाल राज प्रातः 9 बजे तिरंगा फहराएंगे.आकर्षक परेड और झांकियां

बदलेंगी स्टेडियम की रंगत

स्टेडियम परिसर को उत्सव के लिए आकर्षक रूप से सजाया गया है. झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न सुरक्षा बलों और संस्थानों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा.परेड में शामिल टुकड़ियां: बीएसएफ , डीएबी, बीएमपी, एसएसबी, एनसीसी व स्काउट गाइड के जवान कदमताल करेंगे. विभिन्न सरकारी विभागों व स्कूलों द्वारा विकास एवं सांस्कृतिक विषयों पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी. डीएम परेड के निरीक्षण के पश्चात इन झांकियों का अवलोकन करेंगे.

रोशनी से नहाए सरकारी भवन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समाहरणालय परिसर, एसपी कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय और सदर थाना सहित तमाम सरकारी भवनों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी संस्थानों में भी राष्ट्रीय पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

कहां कौन करेंगे झंडोत्तोलन

जिले के विभिन्न कार्यालयों व प्रमुख स्थलों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. समाहरणालय व रेडक्रॉस सोसाइटी में डीएम विशाल राज झंडोत्तोलन करेंगे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी संतोष कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय एसडीएम अनिकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ गौतम कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, नगर परिषद में अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, सदर थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, महिला थाना में महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, सदर सर्किल में सर्किल इंस्पेक्टर राजा व आरपीएफ पोस्ट में निरीक्षक एच के शर्मा झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा उत्पाद कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक व अन्य विभागों में उनके संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा तिरंगा फहराया जायेगा. प्रशासन ने नागरिकों से शांतिपूर्ण व गरिमामय तरीके से राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >