जहां ट्रेन को नहीं था ठहरना, वहां चेन पुलिंग कर उतरा युवक गिरफ्तार

जहां ट्रेन को नहीं था ठहरना, वहां चेन पुलिंग कर उतरा युवक गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | March 29, 2025 8:50 PM

किशनगंज . आरपीएफ जवानों ने शुक्रवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. आरोपी युवक एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरा था. ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ की नजर युवक पर पड़ गई. उक्त ट्रेन का ठहराव किशनगंज रेलवे स्टेशन में नहीं है. ट्रेन न रुकने पर युवक ने चेन पुलिंग कर दी थी. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत आरपीएफ थाने में मामला दर्ज किए जाने की की प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है