महिला ने पति व ससुराल वालों पर किया दहेज प्रताड़ना का केस

सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है

By AWADHESH KUMAR | August 8, 2025 6:53 PM

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. इस मामले में गुरुवार को न्यायालय के निर्देश पर सदर थाने में आरोपित पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो वर्ष पूर्व खगड़ा हवाई अड्डा की रहने वाली पीड़िता बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी व्यक्ति के संपर्क में फोन के माध्यम से आई थी. इस बीच आरोपित व्यक्ति ने पीड़ित महिला के साथ शारीरिक शोषण किया. शादी का दवाब देने पर कोर्ट मैरेज किया. इसके बाद महिला बंगाल स्थित ग्वालपोखर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल में रहने लगी. कुछ दिन बाद पति और ससुराल वाले ने मिलकर महिला को पांच लाख दहेज मांगने लगे और प्रताड़ित करने लगे. 25 जून को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. तब से महिला अपने मायके में रह रही है. न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है