दो दिवसीय दौरे पर आज किशनगंज आयेंगे राज्यपाल
बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो दिवसीय दौरे पर आज बुधवार को किशनगंज पहुंचेंगे
किशनगंज. बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो दिवसीय दौरे पर आज बुधवार को किशनगंज पहुंचेंगे. इस आशय की जानकारी तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन ने दी. उन्होंने बताया की 11:30 बजे तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट पहुंचेंगे. जहां राज्यपाल जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में जामिया हमदर्द नई दिल्ली के वाइस चांसलर मोहम्मद अफसार आलम भी शिरकत करेंगे. तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन ने बताया कि यहां कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम बुधवार व गुरुवार दो दिनों का होगा. पहला कार्यक्रम साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगा. इसके बाद बच्चियों को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतीउर रहमान,प्रिंसिपल मुजम्मिल हक मदनी, रहबरे इस्लाम, अब्दुल रशीद, यूसुफ अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
