इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी बढ़ाने की मांग उलझा

इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी बढ़ाने की मांग उलझा

By AWADHESH KUMAR | April 5, 2025 7:31 PM

ठाकुरगंज. सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ( 15464 ) में डब्बो की संख्या बढ़ाने की मांग के बाद कटिहार डीआरएम ने सारे मामले को अलीपुरद्वार रेल मंडल के माथे पर डाल दिया है. ठाकुरगंज रेलयात्री समिति ने 6 फ़रवरी को रेल मंत्री, जीएम पूर्वोतर सीमांत रेलवे , डीआरएम् कटिहार और स्थानीय सांसद डॉ मो जावेद आजाद को एक पत्र लिखकर सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने वाली ( 15464 ) इंटर सिटी एक्सप्रेस में डब्बों की संख्या बढाने की मांग की थी. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के सदस्यों ने बताया की उक्त पत्र के साथ उक्त ट्रेन में डब्बों के कम होने के कारण यात्रियों को हो रही तकलीफ का वर्णन तस्वीरों के साथ किया गया था और मानवीय आधार पर इस ट्रेन में डब्बों की संख्या बढाने की मांग की गई थी. उन्होंने बताया की एक तरफ डीआरएम् कार्यालय से इस बात को कहा गया की उक्त ट्रेन में निर्धारित सामान्य भार 12 कोच है जबकि इस ट्रेन का अधिकतम स्वीकार्य भार 15 कोच है और इस ट्रेन का रेक अलीपुरद्वार मंडल के स्वामित्व में है इसलिए इस ट्रेन का सामान्य निर्धारित भार के साथ चलाना अलीपुरद्वार मंडल के क्षेत्राधिकार मे आता है. हालांकि उक्त पत्र में इस बात का उल्लेख है की इस मामले में कटिहार रेल मंडल द्वारा अलीपुरद्वार रेल मंडल को पत्र भेजा गया है. अब सवाल उठता है की उक्त ट्रेन सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच प्रचालित होती है और दोनों स्टेशन कटिहार रेलमंडल के अधीन ही आते है , ऐसे में मामले को अलीपुरद्वार रेल मंडल के ऊपर टालना मामले को उलझाने जेसा तो नहीं. इस मामले में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने आरोप लगाया की ठाकुरगंज मे रेल सुविधाओं को लेकर रेलवे हमेशा लुंज पुंज रवैया अपनाता रहा है. ऐसे में अब एक मात्र विकल्प आन्दोलन ही बचता है. चाहे आरओबी का मामला हो या ट्रेनों में डब्बो की बढाने जेसी सुविधा ता स्टेशन पर पेयजल , शौचालय जेसी सुविधा रेलवे हमेशा मामले को उलझा कर रखता आया है. इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा की यदि रेलवे जल्द कोई निर्णय नहीं लेता है तो ठाकुरगंज रेल यात्री समिति पुनः आन्दोलन का रुख अख्तियार करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है