एक ही नारा, एक ही नाम जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा शहर

एक ही नारा, एक ही नाम जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा शहर

By AWADHESH KUMAR | April 6, 2025 8:39 PM

बहादुरगंज. रामनवमी के उपलक्ष्य पर रामनवमी सेवा समिति बहादुरगंज के बैनर तले रविवार को पूरा शहर भगवामय हो गया. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रीराम, सीता , लक्ष्मण व बजरंगबली की मनमोहक झांकी के साथ एक ही नारा, एक ही नाम जय श्रीराम के उदघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान हो रहा था. शोभायात्रा की शुरूआत थाना रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर से निकली, जो शिवमंदिर चौक, हॉस्पिटल चौक, झांसीरानी चौक, गुदड़ी बाजार दुर्गा मंदिर, कृष्ण मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए पुनः महाबीर मंदिर परिसर में वापस होकर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा के दौरान बैंड – बाजा की धुनों पर भगवाधारी महिला-पुरुष भक्तजनों का उमंग-उत्साह व थिरकन देखते ही बन रही थी. शोभायात्रा में भाजपा प्रदेश क्रीड़ा मंच के सह संयोजक बरुण सिंह, जिला पार्षद खुशो देवी , हरिमोहन सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, कमिटी के सत्यनारायण अग्रवाल, राजू शर्मा, गौरव चौधरी, नगर पार्षद बंटी सिन्हा , पार्षद संजय भारती, धीरेंद्र साह, अमित सरकार, राजा गुप्ता, विशाल सिन्हा, सुभम सिन्हा, पार्षद सितुल सिन्हा, राजीब सिन्हा, शुभम सिन्हा, शुभंकर सिन्हा, रवि शर्मा, विशाल कुमार, सचिन कुमार, राजा गुप्ता, मेम्बर संजय सिन्हा, राहुल झा, उमेश गोप सहित हजारों की तादाद में महिला – पुरूष भक्तजन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है