70 वर्षों का इंतजार खत्म, मोहगर-खरखड़ी घाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ

70 वर्षों का इंतजार खत्म, मोहगर-खरखड़ी घाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ

By AWADHESH KUMAR | January 10, 2026 7:22 PM

डोंक नदी पर 27 करोड़ की लागत से बनेगा 268 मीटर लंबा पुल, स्वाइल टेस्टिंग का कार्य शुरू

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. डोंक नदी के मोहगर-खरखड़ी घाट पर बहुप्रतीक्षित उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. शनिवार को बोलबम कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल के लिए ”स्वाइल टेस्टिंग” (मिट्टी जांच) का कार्य शुरू कर दिया गया. इस खबर से स्थानीय ग्रामीणों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है.

2026-27 तक पूरा होगा निर्माण कार्य

आरईओ के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि इस घाट पर 27 करोड़ की लागत से 268 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा पुल बनाया जायेगा. विभाग ने वित्तीय वर्ष 2026-27 तक निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है. संवेदक द्वारा स्वाइल टेस्टिंग के बाद जल्द ही निर्माण सामग्री स्थल पर पहुंचायी जायेगी. इस पुल के बनने से पोठिया, ठाकुरगंज व पौवाखाली की दर्जनों पंचायतों की हजारों की आबादी को आवागमन में सुगमता होगी.

आजादी के बाद से ही चल रहा था संघर्ष

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल के लिए वे पिछले 70 वर्षों से मांग कर रहे थे. आंदोलन का इतिहास काफी लंबा रहा है. वर्ष 2008 में ग्रामीणों ने खरखड़ी चौक पर छह घंटे तक मुख्य पथ जाम किया था. यही नहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान बहिष्कार तक की चेतावनी दी गयी थी, जिसे पूर्व सांसद स्वर्गीय मो असरारुल हक काशमी के आश्वासन के बाद वापस लिया गया था. आज जब काम शुरू हुआ है, तो लोगों को अपना वर्षों पुराना सपना सच होता दिख रहा है.

नदियों के जाल वाले क्षेत्र में बढ़ रही कनेक्टिविटी

गौरतलब है कि पोठिया प्रखंड में नदियों के कारण आवाजाही एक बड़ी समस्या रही है. फिलहाल कुसियारी-मिर्जापुर व शेखपुरा घाट पर भी पुल का काम जारी है, जबकि बुधरा आमबाड़ी व सातमेढी छतरगाछ घाट पर पिछले वर्ष ही पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. मोहगर-खरखड़ी पुल के निर्माण से क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है