दिनदहाड़े शिक्षक की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर की लूटपाट

दिनदहाड़े शिक्षक की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर की लूटपाट

By AWADHESH KUMAR | March 25, 2025 9:35 PM

बहादुरगंज. बहादुरगंज शहर के वार्ड नंबर 07 अंतर्गत मुख्य मार्ग में हरिनगर स्थित सरकारी शिक्षक बीरेन्द्र सिन्हा के घर नकाबपोश अपराधी ने मंगलवार को दिनदहाड़े 11.30 बजे लगभग 5 भर सोना और कीमती सामान लूटकर फरार हो गये. शिक्षक की पत्नी पिंकी सिन्हा अपनी छत के ऊपर से अचानक ही चिल्लाने लगी. घटना के वक्त शिक्षक की पत्नी अकेली ही अपने घर में थी. इससे पहले दो की संख्या में आये अपरधियों ने अंदर प्रवेश के करने के साथ ही नकाब पहन लिये और महिला को गन प्वाइंट पर ले लिया. फिर कमरे के अंदर गोदरेज खुलवाया और कीमती सामान व नगदी निकाल ली. अपराधी यहीं नहीं रुके जाते-जाते शिक्षक की पत्नी के कान से सोने की रिंग भी उतरवा ली. घटना की सूचना के साथ ही स्कूल से घर वापस लौटे शिक्षक बीरेन्द्र सिन्हा ने बताया कि माजरा समझ में आता इससे पहले ही नकाब पहने अपराधियों ने पत्नी के सिर पर पिस्तौल सटा दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. उधर, घटना की सूचना के साथ ही सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर संजय पांडे, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार अपने दलबल को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की बिंदुवार जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है