शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, बढ़ी परेशानी
बिहार लोक सेवा आयोग के तृतीय शिक्षक परीक्षा से चयनित कई शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला मिला है
किशनगंज बिहार लोक सेवा आयोग के तृतीय शिक्षक परीक्षा से चयनित कई शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला मिला है. इन शिक्षकों ने चार माह पूर्व मई में ही योगदान किया था. ऐसे में इन शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है. कई शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा विभाग का निर्देश है की हर माह समय पर शिक्षकों का वेतन हर हाल में भुगतान कर दिया जाए लेकिन काफी संख्या में ऐसे शिक्षक है जिनके वेतन भुगतान की शुरुआत नहीं हुई है.वहीं अपने ही जिले में ट्रांसफर होकर दूसरे विद्यालय में योगदान करने वाले शिक्षकों को भी जुलाई माह का वेतन नहीं मिला है.ऐसे में वेतन पर आश्रित शिक्षकों को स्थिति का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं हैं शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मांग की है की शिक्षकों का वेतन और एरियर का शीघ्र भुगतान जल्द हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
