तरावीह मुकम्मल होने पर सूफी कारी जफर सम्मानित
तरावीह मुकम्मल होने पर सूफी कारी जफर सम्मानित
कोचाधामन. प्रखंड की मजगामा पंचायत के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता हाट कन्हैयाबाड़ी स्थित साबरी जामा मस्जिद में गुरुवार की रात तरावीह मुकम्मल हुआ. इस अवसर पर साबरी जामा मस्जिद कमेटी की ओर से सूफी कारी जफर आलम को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान गांव समाज देश-दुनिया में आपसी स्नेह और अमन-शांति और समृद्धि को लेकर सामूहिक दुआ की गयी. इस अवसर पर कारी सूफी जफर आलम ने कहा कि तरावीह की नमाज पढ़ना बहुत बड़ी सवाब है. इसके हर सजदे में सैकड़ों नेकियां लिखी जाती है और अल्लाह की जानिब से तरावीह पढ़ने वालों पर रहमत बरसाता है. मौके पर पंचायत के पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम,वाहब खान साबरी जामा मस्जिद के मुतवल्ली जागीर आलम,नायब मुतवल्ली फिरोज खान,डीलर अब्दुस सलाम, डॉ बाबूल रशीद, कारोबारी कैसर आलम, डॉ नैयर आलम शौकत अली,अंजार खान, हबीब आलम,सूफीयान सूफी कैसर आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
