सुधीर यादव बने पौआखाली दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष
सुधीर बने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष
पौआखाली आगामी शारदीय नवरात्र एवं दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पौआखाली ने बुधवार को बैठक आयोजित किया. बैठक नगर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया. बैठक में पूजा समिति के सभी सदस्यगण सहित अन्य स्थानीय नगरवासी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष, उप कोषाध्यक्ष पद के लिए क्रमशः सुधीर यादव, राजू रावत, मनोज राय, बजरंगी ठाकुर, विशाल सिन्हा, रौनक महतो मनोनीत किये गए. वहीं विसर्जन जुलूस आदि के लिए पूर्व के भांति दिलीप कुमार दास अनुज्ञप्तिधारी बने रहेंगे. पूजा प्रभारी आचार्य सुजीत कुमार पाठक एवम बेदानंद कुमार पाठक होंगे. इसके अलावे पूजा समिति एवं संचालन समिति के संरक्षक निगरानी एवं कार्यकारिणी सदस्यों में बसंत सिन्हा, गणेश सिन्हा, सुदीप सिन्हा, तेजनारायण कर्मकार, अनूप माहेश्वरी, संतोष साह, रणविजय सिंह, घनश्याम गुप्ता, सचिन साह, पुष्कर साह, सोनू साह, चंदन राय, रितिक ठाकुर, अभिषेक सिन्हा आदि अन्य शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
