किशनगंज के 14 स्कूलों में नए सत्र से छठी से 12वीं तक की पढ़ाई होगी शुरू
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से जिले के 14 उच्च विद्यालयों को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चुना गया है. शिक्षा विभाग के एक फैसले के बाद जिले के 14 उच्च विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी.
पीएम श्री योजना के तहत हुआ बड़ा बदलाव, पुराने स्कूल होंगे मर्ज,
मिलेंगी आधुनिक सुविधाएंकिशनगंज. शैक्षणिक सत्र 2025-26 से जिले के 14 उच्च विद्यालयों को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चुना गया है. शिक्षा विभाग के एक फैसले के बाद जिले के 14 उच्च विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी. यह विद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत संचालित होंगे. बताते चले सूबे के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अभी कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई होती है लेकिन शिक्षा विभाग के इस नए फैसले से जिले के 14 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी. इस निर्णय के तहत प्रत्येक प्रखंड के दो स्कूलों का चयन किया गया है . इसमें समीपवर्ती मध्य विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं मर्ज होगी .
किशनगंज में हुआ 14 स्कूलों का चयन
बताते चले इस फैसले के बाद प्रखंड से भेजे गए प्रस्ताव के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश निर्गत कर जिले के 14 मध्य विद्यालयों को समीपवर्ती उच्च विद्यालय में मर्ज करने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत 2 रसल हाईस्कूल में मध्य विद्यालय बहादुरगंज, नेशनल एकेडमी हाईस्कूल, गांगीहाट में आदर्श मध्य विद्यालय गांगीहाट, हाईस्कूल तुलसिया में उमवि भत्तोली प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल तुलसिया में आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया. वहीं गर्ल्स हाई स्कूल, किशनगंज में मध्य विद्यालय आशा लता हाई स्कूल सिंघिया में मध्य विद्यालय सिंघिया कुलामनी 2 हाई स्कूल बिशनपुर में मध्य विद्यालय विशनपुर हाईस्कूल सोंथा किशनगंज में उमवि बोहिता, हाईस्कूल आज़ाद नगर छतरगाछ मध्य विद्यालय छतरगाछ, प्रोजेक्ट आज़ाद हाईस्कूल पोठिया में आदर्श मध्य विद्यालय पोठीया, हाई स्कूल टेढ़ागाछ में मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ वही प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल गनीफुलसरा में उमवि गनीफुलसरा तो उच्च विद्यालय पौआखाली में मध्य विद्यालय पौआखाली और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल ठाकुरगंज में सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 की छात्र- छात्राएं समायोजित होंगी.प्रधानाध्यापक का भी होगा तबादला
वहीं विभागीय आदेश के बाद समायोजित होने वाले स्कूलों के उन प्रधानाध्यापक के मामले में भी स्पष्ट आदेश निर्गत किया गया है कि विलय किए गए मिडिल स्कूलों में अगर निर्धारित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं तो उनका तबादला किसी दूसरी जगह किया जाएगा. साथ ही उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पद प्रत्यावर्तित करने का प्रस्ताव जिला स्तर से शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा.
संबंधित स्कूल प्राथमिक विद्यालय में होंगे परिवर्तित
वहीं अब संबंधित मध्य विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी विद्यालय में रहेंगे तथा उसे अलग प्राथमिक विद्यालय के रूप में चलाया जाएगा. बाद में इन विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापकों के पद सृजित किया जाएगा. बताते चले कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को उनके शिक्षक ही पढ़ाएंगे. यदि इन कक्षाओं के लिए शिक्षकों की कमी होगी तो कक्षा 9, 10 तथा 11-12 के शिक्षक भी इन बच्चों को पढ़ाएंगे.क्या है पीएम श्री विद्यालय
पीएम श्री विद्यालय भारत की एक केंद्र प्रायोजित योजना है. इसका उद्देश्य बेहतर विद्यालय की स्थापना करना है. ऐसे स्कूलों को भारत सरकार और राज्य की ओर से विशेष मदद की जाएगी, ताकि ये सभी एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें. बच्चों को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल तैयार किए जाएंगे. बच्चों के कौशल विकास को लेकर भी आवश्यक सुविधाएं इन स्कूलों को मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
