कक्षा में टॉप थ्री पोजिशन लाने वाले छात्रों को किया सम्मानित

कक्षा में टॉप थ्री पोजिशन लाने वाले छात्रों को किया सम्मानित

By AWADHESH KUMAR | March 29, 2025 8:57 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के तमाम प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में शनिवार को दीक्षांत समारोह मनाया गया. इसको लेकर विद्यालयों में बच्चों के साथ अभिभावकों की मीटिंग बुलाई गई. अभिभावकों के सामने बच्चों का एनुअल रिपोर्ट कार्ड दिया गया. प्रत्येक कक्षा में टॉप थ्री पोजीशन लाने वाले विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया गया.

कनकपुर पंचायत के उमवि गोथरा में दीक्षांत समारोह पर विद्यालय के विद्यार्थी और उनके अभिभावक शामिल हुए. कुछ अभिभावकों ने मंच से शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की और विद्यालय में बच्चों के शिक्षा को लेकर अपनी सुझाव भी दिये.मौके पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को मेडल पहनते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य,अभिभावक भी मौजूद थे. कई अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की यह बहुत ही खूबसूरत पहल है कि पेरेंट्स मीट करके बच्चों का एनुअल रिपोर्ट कार्ड दिया गया है. अभिभावक और शिक्षक के बीच इससे घनिष्ठता होगी और इससे बच्चों का शिक्षा बेहतर होगा. अभिभावक भी बच्चों की कमजोरी को शिक्षकों के पास आसानी से रख पा रहे हैं और शिक्षक भी उसे पर काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है