बीए की छात्रा ने युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
बीए की छात्रा ने युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज. जिले के बहादुरगंज प्रखंड के एक युवक पर बीए की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला थाने में शनिवार को बहादुरगंज निवासी मोहम्मद असलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपित युवक एक वर्ष पूर्व फोन से पीड़िता छात्रा के संपर्क में आया था. इसके बाद युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन दिया. साथ ही युवक ने युवती के घर पर भी शादी का प्रस्ताव रखा. इस बीच युवक युवती के घर आने-आने लगा. चार माह पूर्व युवक युवती के घर यह कह कर आया की उसका घर दूर है. रात्रि में यही रुक कर सुबह अपने घर चले जाएगा. उस समय युवती की मां व बहन घर से बाहर गई हुई थी. युवती के पिता घर में बीमार अवस्था में सोए हुए थे. तभी युवक अचानक युवती के कमरे में जाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया. इसका युवक ने धोखे से वीडियो भी बना लिया. अब शादी की बात कहने पर शादी से इनकार कर रहा है. थक हारकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थाने की पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
