मारवाड़ी कालेज से निकली कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा

विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में पलायन और बेरोजगारी के मुद्दों को उठाना है. बिहार के युवा पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी के लिए बाहर जाते हैं,

By AWADHESH KUMAR | April 2, 2025 7:55 PM

किशनगंज शहर के मारवाड़ी कॉलेज से पलायन रोको नौकरी दो पद यात्रा की शुरुआत हुई. सुबह करीब आठ बजे पदयात्रा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की अनुपस्थिति में निकली. यात्रा में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शाहबुल अख्तर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, जारीफ हुसैन, सरफराज खान सहित अन्य मौजूद थे. यात्रा मारवाड़ी कॉलेज से पश्चिमपाली चौक, चूड़ी पट्टी चौक, बाजार, धर्मशाला रोड होते हुए कांग्रेस ऑफिस पहुंची. कांग्रेस ऑफिस में कुछ देर रुकने के बाद यात्रा गांधी चौक पहुंची और वहां से डेमार्केट, एनएच होते हुए खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन पहुंची. कुछ घंटों के विश्राम के बाद जब शाम पांच बजे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पहुंचे तो यात्रा आगे बढ़ी और एनएच पर आकर इसका समापन हुआ. इस दौरान विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में पलायन और बेरोजगारी के मुद्दों को उठाना है. बिहार के युवा पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी के लिए बाहर जाते हैं, क्योंकि यहां काम करने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि डबल इंजिन की सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है. वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर ने कहा कि यात्रा नीतीश कुमार की डबल इंजिन वाली सरकार और भाजपा के खिलाफ है, जो दोनों ही राज्यों में अच्छी सरकार नहीं दे पा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों को उजागर करना और युवा वर्ग को जागरूक करना है ताकि वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है