एसएसबी द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

66 ग्रामीण पशुपालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिला. पशुओं को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं

By AWADHESH KUMAR | January 9, 2026 7:36 PM

दिघलबैंक सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), किशनगंज द्वारा शुक्रवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई. ई समवाय मोहामारी के अधीन दिघलबैंक पंचायत के ग्राम मालटोली में पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण पशुपालकों को लाभ मिला. शिविर में प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ. केडी यादव एवं उनकी टीम ने गाय, भैंस, बकरा-बकरी और पोल्ट्री सहित कुल 396 पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया. इस दौरान 66 ग्रामीण पशुपालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिला. पशुओं को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं तथा पशुपालकों को पशु पोषण, रोग-निवारण और बेहतर देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे शिविर सीमावर्ती इलाकों में पशुपालकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं, जहां समय पर पशु चिकित्सा सुविधा मिलना कठिन होता है. एसएसबी द्वारा किए गए इस प्रयास से न केवल पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर हुआ, बल्कि ग्रामीणों की आजीविका को भी संबल मिला.कार्यक्रम के माध्यम से 12वीं वाहिनी एसएसबी, किशनगंज ने यह स्पष्ट किया कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ जनकल्याण और ग्रामीण विकास के प्रति भी बल पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के ऐसे मानवीय और जनहितकारी कार्य समाज में विश्वास और सहयोग की मजबूत नींव रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है