एसएसबी ने पांनीटंकी के समीप एक बंग्लादेशी को किया गिरफ्तार

घटना पश्चिम बंगाल के पानीटंकी के समीप का है

By AWADHESH KUMAR | August 24, 2025 7:22 PM

घटना पश्चिम बंगाल के पानीटंकी के समीप का है किशनगंज. शनिवार की देर रात एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया. इंडो -नेपाल सीमा पर तैनात (एसएसबी) 41वीं बटालियन की सी कंपनी ने पानीटंकी के पास यह कार्रवाई की. हिरासत में लिए युवक की पहचान मोहम्मद मानिक उम्र 35 वर्ष बंग्लादेश के लालमोनिर जिला के आदित्यमारी थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है. एसएसबी सूत्रों के अनुसार मोहम्मद मानिक भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था. तलाशी के दौरान उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए गए. आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद रविवार को उसे खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि बीते बुधवार को भी एसएसबी ने एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया था. पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि वह मोहम्मद हलीम नामक एजेंट की मदद से भारत-बांग्लादेश सीमा के चंगराबंधा क्षेत्र से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था.उसका अंतिम लक्ष्य दर्जी का काम करने के लिए दार्जिलिंग के पानीटंकी होते हुए काठमांडू (नेपाल) जाना था. उसने यह भी माना था कि वह नकली आधार कार्ड के सहारे कई बार भारत में दाखिल हो चुका है. फर्जी आधार कार्ड और प्रमाण पत्र के जरिए भारत से नेपाल में घुसपैठ करते हैं बांग्लादेशी चार महीनों में एक दर्जन से अभी अधिक बांग्लादेशी एसएसबी के हत्थे चढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है