तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगी लगाम

तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगी लगाम

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:54 PM

एनएच 327 ई पर लगाये गये कैमरे, तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगी लगाम

हादसा होने पर कैमरों की मदद से तत्काल पहुंचायी जा सकेगी मदद

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज

अगर आप एनएच 327 ई पर हैं और आप सोच रहे हैं कि तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ायेंगे और कोई नहीं देखेगा और कोई चालान नहीं कटेगा तो आप गलत हैं. गलगलिया से अररिया के बीच निर्माणाधीन एनएच 327 ई पर हर गाड़ी के मूवमेंट पर नजर रखी जायेगी. फिर चाहे वो स्पीड हो, कोई दिक्कत हो या फिर कोई हादसा. पूरे नेशनल हाईवे पर जगह-जगह हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगाये जा रहे हैं, जो हर गाड़ी की मूवमेंट पर नजर रखेंगे. नेपाल की सीमा से सटे एनएच 327 ई का चौड़ीकरण हो रहा है. ऐसे में एनएचएआइ इस हाइवे को हाइटेक बनाने में जुटा है. लगभग 94 किमी इस एनएच पर जब फर्राटे से वाहन गुजरेंगे तब उनपर नजर रखने के लिए एनएचएआइ ने सारी तैयारियां कर ली है. कैमरा लगाये जाने से ना सिर्फ गाड़ियों की स्पीड पर नजर रखी जा सकी बल्कि अगर कोई गलत साइड में गाड़ी चला रहा है तो उसकी भी जानकारी मिलेगी तथा कोई हादसा होने पर तत्काल मदद पहुंचाई जा सकेगी. इसके लिए खास तरह के मॉनिटरिंग कैमरा और कंट्रोल रूम बनाये गये है.

काफी खास है कैमरे

एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरे काफी खास है. ये आधे किलोमीटर दूर तक साफ देख सकते हैं. इसके लिए ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरा सिस्टम लगाया गया है, जो आधे किलोमीटर तक साफ तस्वीर ले सकता है और रिकॉर्ड कर सकता है. इन कैमरों की मदद से अपराध होने पर अपराधियों को ट्रेस करने के लिए मदद मिलेगी. वही हाइवे पर ट्रैफिक की स्थिति और वहां होने वाले हादसों पर पुलिस का रिस्पांस टाइम कम होगा. घायलों को जल्द इलाज मिलेगा.

टोल प्लाजा पर होगा कंट्रोल

इस बाबत एनएच का निर्माण कर रही जीआर इन्फ्रा के लाइनिंग मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आमतौर पर पांच किमी के दूरी पर कैमरा लगाया जा रहा है, लेकिन आबादी वाले इलाके पर भी यह कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन कैमरों को कंट्रोल टोल प्लाजा से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version