ओवरटेकिंग को लेकर उत्पाद कर्मियों का स्थानीय लोगों से विवाद, विभाग ने किया शो-कॉज
ओवरटेकिंग को लेकर उत्पाद कर्मियों का स्थानीय लोगों से विवाद, विभाग ने किया शो-कॉज
बिना अनुमति सिलीगुड़ी जाने पर सख्त हुआ विभाग, निरीक्षक सहित चार कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
किशनगंज. बंगाल के सिलीगुड़ी से किशनगंज लौट रहे उत्पाद विभाग के कर्मियों का सोमवार की देर शाम बागडोगरा के पास स्थानीय लोगों के साथ तीखा विवाद हो गया. मामला वाहन ओवरटेक करने से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद विभागीय अनुशासन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मियों से जवाब-तलब किया गया है.ओवरटेकिंग के विवाद में सड़क पर हुआ हंगामा
जानकारी के अनुसार, किशनगंज उत्पाद विभाग के एक निरीक्षक, दो महिला कांस्टेबल और एक अन्य कर्मी निजी वाहन से सिलीगुड़ी से वापस लौट रहे थे. एनएच 27 पर बागडोगरा थाना क्षेत्र में वाहन ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ उनकी बहस हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप था कि उत्पाद विभाग की गाड़ी तेज गति से ओवरटेक कर रही थी, जिससे दुर्घटना हो सकती थी. आक्रोशित लोगों ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहन को रोक दिया, जिससे काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा.बागडोगरा पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
सड़क पर हंगामे की सूचना मिलते ही बागडोगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस कर्मियों को थाने ले आई. हालांकि, किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, जिसके बाद कर्मियों को छोड़ दिया गया.बिना अनुमति बंगाल जाने पर गिरेगी गाज
यह मामला अब विभागीय स्तर पर तूल पकड़ चुका है. उत्पाद विभाग ने बिना आधिकारिक अनुमति और बिना सूचना के बंगाल (दूसरे राज्य) जाने को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि सभी संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि वे किस कार्य से सिलीगुड़ी गए थे. विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
