11 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:17 PM

किशनगंज. उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस दौरान करवाई करते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सुनील कुमार साहू अपने टीम के के साथ किशनगंज शहर के पुराना कब्रिस्तान खगड़ा के समीप जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान पुराना 11.840 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर राकेश कुमार सोना छेदिया बागान निवासी को गिरफ्तार किया. वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए तस्कर का मद्य निषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है