टीएलएम मेले में प्रतिभागियों ने शिक्षण सामग्री का किया प्रदर्शन

ठाकुरगंज प्रखंड में टीएलएम 3.0 मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के माध्यम से अध्ययन क्षमता बढ़ाना, नवाचार को बढ़ावा देना व बौद्धिक क्षमता का विकास करना था

By AWADHESH KUMAR | January 8, 2026 8:01 PM

ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड में टीएलएम 3.0 मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के माध्यम से अध्ययन क्षमता बढ़ाना, नवाचार को बढ़ावा देना व बौद्धिक क्षमता का विकास करना था. मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा ने की. इस मेले में प्रखंड के सभी संकुल के चयनित विद्यालयों ने अपनी-अपनी शिक्षण सामग्री का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस दौरान विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको को चयनित कर सम्मानित किया गया. जिसमें पर्यावरण विज्ञान में नया प्राथमिक विद्यालय छेतनगुडी की निर्मला गुप्ता एवं कुमारी प्रज्ञा, गणित विषय में नया प्राथमिक विद्यालय मुर्गीहारा के शिवदीप कुमार शाह, अंग्रेजी में उ मध्य विद्यालय झारवडांगा की सोमाली पॉल, हिंदी में नया प्राथमिक विद्यालय बाबहंगोंन की नेहा त्रिपाठी, उर्दू में नया प्राथमिक विद्यालय मुर्गी हारा की रिफत नूरी चयनित हुई. बताते चले प्रस्तुत टीएलएम का मूल्यांकन एक समिति द्वारा किया गया जिसमें आलोक राज, निखिल कुमार, सुधाकर कुमार एवं उपेन्द्र कुमार शामिल थे. समिति द्वारा अीएलएम का मूल्यांकन शैक्षणिक उपयोगिता, नवाचार, बाल सहभागिता, अधिगम परिणाम एवं व्यावहारिकता के आधार पर किया गया. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा ने कहा कि टीएलएम 3.0 जैसे आयोजनों से शिक्षकों की रचनात्मकता को नया आयाम मिलता है तथा बच्चों के सीखने की गुणवत्ता में सुधार होता है. उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी नवाचार आधारित शिक्षण को अपनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति देते हुए सभी प्रतिभागियों को आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है