ई-मेल पर व्यवहार न्यायालय को उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
किशनगंज सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया
कोर्ट परिसर खाली करा कर डाग स्क्वायड व सुरक्षा बलों ने की सघन जांच किशनगंज किशनगंज सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गुरुवार को कोर्ट के सरकारी मेल पर धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया. आनन फानन में कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. दरअसल यह धमकी गुरुवार को करीब नौ बजकर 57 मिनट पर एक ईमेल के माध्यम से आई थी. सूचना सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार सहित पुलिस के वरीय अधिकारी कोर्ट परिसर पहुंच गए और घटना की पड़ताल में जुट गए. पुलिस की विशेष टीम ने कोर्ट भवन के हर कोने की बारीकी से तलाशी ली. बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम को स्थल पर बुलाया गया. हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. सुरक्षा को लेकर कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया. सूचना मिलने के बाद शुरुवात में कोर्ट में प्रवेश वाले रास्ते में मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही किसी को भी कोर्ट के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. बाद में सुरक्षा कारणों से कोर्ट के कार्य को स्थगित कर दिया गया. सुबह के समय विभिन्न मामलों में सुनवाई को लेकर कोर्ट परिसर में काफी भीड़ थी. वहीं सायबर थाना किशनगंज की टीम धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला की पहचान कर रही है. क्या कहा एसपी एसपी सागर कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि कोर्ट के सरकारी ईमेल पर कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी. इस संबंध में कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और डॉग स्क्वाड, बम स्क्वायड के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. लोगों से अपील की गयी है कि कैंपस खाली कर दें और कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक भी की गयी है. हालांकि तलाशी में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. ईमेल भेजने वाले की पहचान सायबर थाना की टीम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
