सैनिक स्कूल में प्रथम सत्र के साथ होगा नई छात्रावास का संचालन

शहर के मोतीबाग के सैनिक स्कूल विद्या मंदिर में प्रबंधन समिति की नवीनीकरण बैठक आयोजित की गयी

By AWADHESH KUMAR | January 8, 2026 7:28 PM

किशनगंज शहर के मोतीबाग के सैनिक स्कूल विद्या मंदिर में प्रबंधन समिति की नवीनीकरण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति का गठन प्रदेश सचिव विद्या भारती की उपस्थिति में हुआ, जिसकी प्रो अध्यक्षता नंदकिशोर पोद्दार ने की. बैठक में प्राचार्य नागेंद्र सिंह ने बिगत दो वर्षों की उपलब्धियों और गतिविधियों को रखा. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष होने वाले सैनिक स्कूल में प्रथम सत्र प्रारंभ के साथ नई छात्रावास का संचालन प्रारंभ किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के अनुसार संरक्षक नंदकिशोर पोद्दार, अध्यक्ष बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डा दिलीप कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास, नगरमल छाजेड, सचिव गणेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष नथुन प्रसाद, सदस्य जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, डा एके सिन्हा, मालती देवी, उत्तम मित्तल, हरीश चंद्र मिश्र, मालती देवी, विभा सिंह, मीना देवी व विशेष आमंत्रित सदस्य डा इच्छित जायसवाल, डा संजीव चौधरी मनोनीत हुए. इस अवसर पर अरुणोदय पुस्तक का लोकार्पण प्रदेश सचिव रामलाल सिंह के द्वारा किया गया गया. यह पुस्तक बिद्यालय और साहित्य जगत के विभिन्न क्षेत्रों के सामान्य जन लेख कविता संकलन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है