शिक्षक के निधन पर शोक

प्रखंड के अंधासूर निवासी शिक्षक अनुप लाल ऋषिदेव के निधन पर शिक्षक संघ ने शोक जताया है

By AWADHESH KUMAR | January 8, 2026 7:31 PM

कोचाधामन प्रखंड के अंधासूर निवासी शिक्षक अनुप लाल ऋषिदेव के निधन पर शिक्षक संघ ने शोक जताया है. शिक्षक अनुप लाल ऋषिदेव प्राथमिक विद्यालय कास टोला अंधासूर में कार्यरत थे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष जहांगीर आलम ने कहा कि हृदय गति रुकने से शिक्षक अनुप लाल ऋषिदेव का निधन हुआ है. शिक्षक अनुप लाल ऋषिदेव पत्नी समेत दो पुत्र दो पुत्री छोड़ गए. उनके निधन पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम, धनेश्वर लाल ऋषिदेव, अर्जून लाल मांझी, अरुण कुमार ठाकुर, प्रवेज आलम, रिजवान अहमद, मोहसिन अंजर, जयंत कुमार दास, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सादिर आलम इत्यादि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है