आगंनबाड़ी भवन के निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है

By AWADHESH KUMAR | January 8, 2026 7:50 PM

पहाड़कट्टा प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. पोठिया प्रखंड के सारोगोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-11 के ग्राम शेखपुरा आदिवासी टोले में 12 लाख की लागत से बन रहे आगंनबाड़ी भवन की छत की ढलाई के बाद छत से मलवा टूट कर गिरने लगा है. ग्रामीण मंजिला सोरेन आदि ने बताया कि छत की ढलाई में घटिया सीमेंट, लोकल बालू व कमजोर लोहा प्रयुक्त किया गया है. यही कारण है कि छत के ढलाई का सेटरिंग खुलने से पहले ही छत के किनारे का हिस्सा टूट कर गिर रहा है. आदिवासी टोले के दर्जनों ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो कार्य के संवेदक रातों-रात क्षतिग्रस्त छत के मरम्मती में जुट गए. इस मामले की शिकायत भवन निर्माण विभाग के जेई राकेश कुमार से की गई तो जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने संवेदक पर भवन निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस भवन के अंदर भविष्य में गांव के छोटे-छोटे बच्चें पढ़ने के लिए आएंगे. भवन के घटिया निर्माण से बच्चों की जान को खतरा है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से निर्माणाधीन आगंनबाड़ी भवन के गुणवत्ता की जांच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. ईधर सारोगोरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शमीम अख्तर ने भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व संवेदक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण कार्य में जमकर मानकों की अनदेखी की गयी है. उल्लेखनीय है कि पोठिया प्रखंड में पीएम जन-मन योजना के तहत सात नए आगंनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा होना है. जिसमें सारोगोरा ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों में छह भवन है. तो वही पनासी ग्राम पंचायत में एक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है. क्या कहते है जेई भवन निर्माण विभाग के जेई राकेश कुमार ने बताया कि जांच में छत के बाहर का हिस्सा जो बच्चों के द्वारा सेटरिंग का बांस खिंच देने से क्षतिग्रस्त हुआ था. उसका मरम्मत कर दिया गया है. संवेदक जफर इकबाल को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए है. क्या है पीएम जन-मन योजना का लक्ष्य- भारत सरकार के बहुउद्देश्यीय प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत माल पहाड़िया जाति को शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं से जोड़ना है. इस अभियान में नये आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, पक्के भवनों की व्यवस्था और पूरक पोषण आहार का नियमित प्रदाय सुनिश्चित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है