बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी

सीमा जागरण मंच के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर एसएसबी कैंप तबलभिट्टा में वीर जवानों क़ो राखी बांधकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया

By AWADHESH KUMAR | August 9, 2025 8:25 PM

ठाकुरगंज सीमा जागरण मंच के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर एसएसबी कैंप तबलभिट्टा में वीर जवानों क़ो राखी बांधकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. सीमा जागरण के प्रखंड अध्यक्ष सूरज महतो, शिखा कुमारी मुकेश हेमब्रम अमित सिन्हा नें कहा कि देश के जवान अपने परिवार क़ो छोड़ कर दूर सीमा पर रहकर हमारी सुरक्षा करते है और हम चैन की नींद सोते है. हम सभी के ये भाई है इनके साथ हम सभी परिवार बनकर रक्षाबंधन उत्सव मनाने आये है. सीमा जागरण मंच की ओर से प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाता है. मौके पर सीमा जागरण के अध्यक्ष सूरज महतो, सुन्दर लाल सिंह, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश हेमब्रम, पूर्व पार्षद अनिल, पार्षद अमित सिन्हा, सन्नी झा, संजीव साह, सुनील सहनी, सुमन साह, राम उदगार महतो, शिखा कुमारी, फूल कुमारी टुडू, माधुरी कुमारी, रम्भा कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है