एसडीपीओ ने परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा

जिला मुख्यालय के दो केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जायजा लिया गया

By ANIMESH KUMAR | January 16, 2026 11:46 PM

किशनगंज जिला मुख्यालय के दो केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जायजा लिया गया. एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार व ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. एसडीएम व एसडीपीओ ने संजीवियर्स स्कूल, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. केंद्रों में पेयजल,साफ सफाई आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. सफल एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है. परीक्षा जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में दो चरणों में होगी. पहले चरण की परीक्षा 18 जनवरी एवं दूसरे चरण की परीक्षा 21 जनवरी को दो-दो पालियों में होगी. प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी. इस परीक्षा में 8000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर साफसफाई, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि कमी पाए जाने पर त्वरित व्यवस्था की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है