कैदियों और कर्मियों की जांच

कैदियों और कर्मियों की जांच

By AWADHESH KUMAR | March 25, 2025 9:21 PM

किशनगंज. मंडल कारा में एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जहां कैदियों और जेल कर्मियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, बीएमआई और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा एनसीडी रोग केवल बाहर के लोगों तक सीमित नहीं हैं, ये किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं. जेल में बंद कैदी भी समाज का हिस्सा हैं और उनकी सेहत की देखभाल हमारी जिम्मेदारी है. 30 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को यह स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जांच के न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है