शीतलहरी का कहर : अब नौ जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

अब नौ जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

By RAVIKANT SINGH | January 7, 2026 11:26 PM

डीएम विशाल राज ने जारी किया आदेश, भीषण ठंड व गिरते तापमान के कारण शैक्षणिक गतिविधियों पर बढ़ायी गयी पाबंदीकिशनगंज. जिले में पड़ रही भीषण ठंड व शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने स्कूलों की बंदी की अवधि बढ़ा दी है. डीएम के नये आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व कोचिंग संस्थानों में वर्ग आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां अब नौ जनवरी 2026 तक स्थगित रहेंगी.

तापमान में गिरावट से बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा

विदित हो कि जिले में लगातार कम तापमान व कनकनी की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन का मानना है कि ऐसे मौसम में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है. इससे पूर्व प्रशासन ने छह जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था, लेकिन स्थिति सामान्य न होते देख इस पाबंदी को आगे बढ़ा दिया गया है.

बड़ी कक्षाओं के समय में भी किया बदलाव

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि वर्ग आठवीं से ऊपर की कक्षाओं (9वीं से 12वीं) की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच संचालित की जा सकेंगी. इससे पहले या बाद में कक्षाएं संचालित करने पर रोक रहेगी.

बोर्ड परीक्षा व प्रशासनिक कार्य रहेंगे यथावत

डीएम का यह आदेश केवल नियमित शैक्षणिक गतिविधियों पर लागू होगा. बोर्ड व प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. साथ ही, विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के अन्य सभी प्रशासनिक कार्य पहले की तरह ही निष्पादित किए जाते रहेंगे.

आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अभिभावकों व आम नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान व वर्तमान स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है. ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है