नमामि गंगे योजना के तहत चित्रकला संजना प्रथम

नमामि गंगे के तहत चित्रकला में संजना प्रथम

By AWADHESH KUMAR | March 27, 2025 7:26 PM

किशनगंज. नगर परिषद क्षेत्र में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम जिला नवामि गंगे समिति द्वारा मनाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच चित्रकला का आयोजन किया गया. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना खगड़ा की संजना कुमारी, द्वितीय पुरस्कार प्लस टू गर्ल हाई स्कूल मलाला परवीन, तृतीय पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना खगड़ा की जैनब खातून को प्राप्त हुआ. चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, उप मुख पार्षद निखत प्रवीण, जिला परियोजना पदाधिकारी नवामि गंगे मंसूर आलम,नगर प्रबंधक मनोज कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज, वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 22 कलीमुद्दीन की उपस्थिति में प्रदान किया गया. कार्यक्रम के तहत कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रवीण कुमार एवं उपमुख्य पार्षद के द्वारा उक्त कार्यक्रम में अपने संबोधन के तहत गंगा नदी के साथ-साथ अपने आसपास के सभी छोटे बड़े नदियों को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए आम जनों से अपील की. कार्यक्रम में विधि प्रशाखा प्रभारी कमलेश कुमार, राजेश कुमार, राजस्व कर्मी दीपक कुमार, मिथलेश कुमार व नप कर्मियों के साथ-साथ शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है