आरपीएफ जवान ने बीमार यात्री को पीएचसी में कराया भर्ती

ठाकुरगंज स्टेशन पर स्टेशन कर्मियों और आरपीएफ के जवानों ने एक बीमार यात्री की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की.

By AWADHESH KUMAR | March 20, 2025 8:06 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज स्टेशन पर स्टेशन कर्मियों और आरपीएफ के जवानों ने एक बीमार यात्री की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की. पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के रहने वाले 82 वर्षीय राजेन्द्र नाथ मंडल सिलीगुड़ी से अपने घर इस्लामपुर लौट रहे थे. सिलीगुड़ी कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस से लौटने के क्रम में अधिकारी स्टेशन पर उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके बाद इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी गई और कटिहार से इसकी सुचना ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को दी गई. सूचना मिलने के साथ स्टेशन मास्टर मनीष कुमार ने आरपीएफ जवानों के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से आ रहे बीमार मरीज को उतारा और उसे ठाकुरगंज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया. इस दौरान ऑनडयूटी आरपीएफ उमेश प्रसाद ने बताया कि समय पर उक्त मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि ठाकुरगंज स्टेशन पर रेम्प नहीं रहने के कारण मरीज को एम्बुलेंस तक लाने में रेलकर्मियों और आरपीएफ जवानों को काफी दिक्कत हुई. ट्रेन से उतराने के बाद व्हील चेयर और पटरी पार करने में स्टेचर की सहायता ली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है