विवाहित महिला को भगाने के मामले में लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस के आवश्वासन के बाद हटा जाम

पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पथरिया पंचायत के जंगलभीटा गांव के एक विवाहिता को भगाने के मामले को लेकर जंगलाभीटा से बंगाल के विधाननगर जाने वाली सड़क पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर महिला की बरामदगी की मांग की.

By AWADHESH KUMAR | March 18, 2025 9:01 PM

ठाकुरगंज.पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पथरिया पंचायत के जंगलभीटा गांव के एक विवाहिता को भगाने के मामले को लेकर जंगलाभीटा से बंगाल के विधाननगर जाने वाली सड़क पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर महिला की बरामदगी की मांग की. ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के कारण इस होकर आवागमन करने वाले लोगो को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सूचना मिलते ही एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह,सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के अलावे दर्जनों की संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर महिला को बरामद करके परिजनों के हवाले किया जाएगा. तब जाकर लोग शांत हुए. बताते चले विवाहित महिला को भगाने का आरोप बंगाल के एक ऐसे व्यक्ति पर लगा है जो दूसरे समुदाय का बताया जाता है. स्थानीय लोगों का आरोप था कि इस गांव में पहली ऐसी घटना है. दुबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो इसलिए लोगों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा. बता दे कि जंगलाभीटा गांव के एक युवक ने ठाकुरगंज थाने में अपनी विवाहिता पत्नी व तीन वर्षीय बच्चे के अपरहण का आरोप लगाते हुए दूसरे समुदाय के पांच लोगों पर मामला दर्ज कराया था. पीड़ित युवक ने बताया था कि विगत 15 मार्च को संध्या समय जब वो घर आया तो उसकी पत्नी बच्चा सहित गायब थी. फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि बंगाल के विधाननगर थाना क्षेत्र के भांगीभीटा निवासी युवक अपने अन्य चार साथियों के साथ साजिश करके मेरी पत्नी संग बच्चे का अपहरण कर लिया है.अपहरण करने के बाद बेचने की नीयत से कही छिपा कर रखा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है